E-Shram Card: खुशखबरी! जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1000 रुपये, जानें किस दिन ट्रांसफर होगी राशि?
E-Shram Account: देश में केंद्र सरकार (Central government) की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खास योजनाएं चलाई जाती है. केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी कई ऐसी योजनाएं चलाती हैं, जिसके जरिए राज्य में रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद दी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) के तहत श्रमिकों को 500 रुपये महीना देने का ऐलान किया था.
सरकार ने इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी. आइए आज हम आपको बताते हैं कि इसकी अगली किस्त कब तक आपके खाते में ट्रांसफर हो सकती है.
ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर अब तक 22 करोड़ से ज्यादा कामगरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है. यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से पहले श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी.
आपको बता दें इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कुल 2000 रुपये भत्ता दिया जाना था, लेकिन अभी तक 1000 रुपये ही ट्रांसफर किए गए हैं.
जल्द ही सरकार इसके बकाया 1000 रुपये भी लोगों के खाते में ट्रांसफर कर देगी. इस समय सभी लोग अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
इस योजना के मुताबिक, योगी सरकार मार्च के आखिर में या अप्रैल महीने में बकाया के 1000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. यूपी में एक बार फिर योगी सरकार आ गई है तो अब माना जा रहा है कि श्रमिकों के खाते में यह पैसा जल्द ही ट्रांसफर किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -