e-Shram Card का एप्लीकेशन हो सकता है कैंसिल, रजिस्ट्रेशन करते वक्त न करें यह गलतियां
देश में एक बहुत बड़ा वर्ग हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है. यह लोग हर दिन कमा कर खाते हैं. कोरोना महामारी में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में कामगार मजदूरों के रोजगार खत्म हो गए. ऐसे में वह शहरों से गांवों की तरफ पलायन करने लगे. इस परेशानी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने इन कामगार मजदूरों के लिए एक खास योजना की शुरुआत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना का नाम है ई-श्रमिक कार्ड योजना. यह बेहद लाभकारी योजना है जिसके तहत सरकार कामगार मजदूरों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी की मदद देती है. श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना में 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार का लक्ष्य है कि देश के सभी 38 करोड़ मजदूर इस योजना के साथ जुड़े.
ई-श्रमिक कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी कई लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. ई-श्रमिक कार्ड योजना का फॉर्म रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आपका आवेदन भी बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो हम आपको इसका कारण बताते हैं. तो चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिसके कारण श्रमिक योजना का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.
ई-श्रम कार्ड बनवाने वक्त कामगारों से कई तरह के दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाता है. इसमें आधार कार्ड की कॉपी, बैंक अकाउंट की जानकारी, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स अपलोड करने को कहा जाता है. अगर आप डिटेल्स अपलोड करते वक्त किसी तरह की गलती करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके आवेदन को कैंसिल कर सकते हैं.
ई-श्रमिक कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि आप पहले से किसी श्रम मंत्रालय की योजना के लाभार्थी हैं. किसी तरह की सरकारी योजना का लभार्थी ई-श्रम कार्ड का आवेदन नहीं कर सकता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो बाद में आपके आवेदन को कैंसिल कर दिया जाएगा.
ई-श्रमिक कार्ड योजना में केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर ही आवेदन कर सकते हैं. सैलरी पाने वाले और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों इस लिए पात्र नहीं हैं. अगर आप किसी संगठित क्षेत्र के वेतनभोगी हैं और इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा.
अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का सरकारी पेंशनभोगी है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. पेंशनभोगी अगर इस स्कीम में आवेदन करते हैं तो उसके आवेदन को भी कैंसिल कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि इस महीने के अंत तक सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए अलगी किस्त जारी करने वाली है. इसके साथ ही पीएफ खाताधारक भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों का भी फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -