E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खाते में आये 1000 रुपये, जानें कब आएगी अगली किस्त
E-Shram Portal: ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर कराने वाले असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को रजिस्ट्रेशन का लाभ मिलने लगा है. अगर आप दिहारी मजदूर हैं, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर, सब्जीवाले, घरेलू नौकर या कोई भी अन्य मजदूर या कामगार हैं, तो ये आपके लिए खुशखबरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपका कोई भी ESIC या EPFO में अकाउंट नहीं है और अगर आपने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर किया है तो आप अपना अकाउंट चेक कर लीजिये क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार नवंबर-दिसंबर के लिए आपके खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.
यानि ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को नवंबर दिसंबर के किस्त का पैसा खाते में आ चुका है. अब ये जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब आएगी.
E-Shram पोर्टल पर 25 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता भेजा है. इस योजना के पहले चरण के तहत 1,000 रुपये श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं.
योजना के मुतबाकि दिसंबर से मार्च तक यानी 4 महीने तक भत्ता दिया जाएगा. कुल 2000 रुपये दिये जाने है जिसकी 1,000 रुपये की किश्त दी जा चुकी है. इस समय राज्य में रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की संख्या 5.90 करोड़ लोगों से अधिक है और ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड असंगठित मजदूरों की संख्या 3.81 करोड़ है.
आपको बता दें यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते आचार संहिता लगा हुआ है. इसकी के चलते 1000 रुपये कि किस्त अभी नही आ सकती. अब अगली किस्त 1000 रुपये की 10 मार्च 2022 के बाद आने की उम्मीद है.
अगर आपके पास भी e-Shram कार्ड है और आप यूपी में रह रहे हैं तो आपको भी 500 रुपये मिल सकते हैं. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद आपको भी 500 रुपये मिलेंगे.
असंगठित क्षेत्र के मजदूर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए E-Shram के मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres -CSC), स्टेट सेवा केंद्र (State Seva Kendra), श्रम सुविधा केंद्र (Labour Facilitation Centres) चुनिंदा पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों (Digital Seva Kendras) में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -