एक्सप्लोरर
Earn Money: 1 रुपये का सिक्का आपको बनाएगा मालामाल! मिलेगें पूरे 2.5 लाख रुपये, बस डालना है सिर्फ एक फोटो
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/18e920638c6b2b5a2c61dae81237e856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिक्के बेचकर करें कमाई
1/5
![आपके पास साल 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का होना चाहिए, जिसको आप सेल कर सकते है. डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिक्के का निर्माण साल 1985 में हुआ हो. कुछ साल पहले एक ऐसे ही सिक्के को 2.5 लाख रुपये में नीलाम किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/888c3b50a4485925f52be6c11f7ab4b6c8f79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके पास साल 1985 में बना H मार्क वाला एक रुपये का सिक्का होना चाहिए, जिसको आप सेल कर सकते है. डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिक्के का निर्माण साल 1985 में हुआ हो. कुछ साल पहले एक ऐसे ही सिक्के को 2.5 लाख रुपये में नीलाम किया गया था.
2/5
![इन दिनों एंटीक और पुराने सिक्कों की बिक्री लोग खूब कमाई कर रहे हैं तो आज हम आपको एक खास सिक्के के बारे में बताते हैं, जिसको बेचकर आप आराम से 2.5 लाख या फिर इससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/7b599e5f6d79078d37a871b8e2c7a3040fa70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों एंटीक और पुराने सिक्कों की बिक्री लोग खूब कमाई कर रहे हैं तो आज हम आपको एक खास सिक्के के बारे में बताते हैं, जिसको बेचकर आप आराम से 2.5 लाख या फिर इससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
3/5
![आपको बता दें 1 रुपये का ये वाला सिक्का जो 2.5 लाख रुपये में नीलाम हुआ था वह एक अद्भुत सिक्का था. उस सिक्के की खासियत यह थी कि उसे आम प्रचलन के लिए जारी नहीं किया गया था बल्कि यह एक ट्रायल ओएमएस सिक्का था. ओएमएस के तहत बने सिक्कों में अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/2254234084d1054444c633433a5c3ca1a8bee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें 1 रुपये का ये वाला सिक्का जो 2.5 लाख रुपये में नीलाम हुआ था वह एक अद्भुत सिक्का था. उस सिक्के की खासियत यह थी कि उसे आम प्रचलन के लिए जारी नहीं किया गया था बल्कि यह एक ट्रायल ओएमएस सिक्का था. ओएमएस के तहत बने सिक्कों में अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है.
4/5
![इस सिक्के को आखिरी बार साल 1991 में बनाया गया था. उसके बाद आज तक इस तरह के सिक्के को नहीं बनाया गया है. वहीं, इसका डिजाइन साल 1982 में प्रचलन में आया था. इस सिक्के की एक तरफ मक्का की फसल बनी हुई थी जबकि दूसरी तरफ अशोक स्तंभ बना था. इसके अलावा दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/1f16f33855f70a237ae09cb51754116074d81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सिक्के को आखिरी बार साल 1991 में बनाया गया था. उसके बाद आज तक इस तरह के सिक्के को नहीं बनाया गया है. वहीं, इसका डिजाइन साल 1982 में प्रचलन में आया था. इस सिक्के की एक तरफ मक्का की फसल बनी हुई थी जबकि दूसरी तरफ अशोक स्तंभ बना था. इसके अलावा दोनों तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा था.
5/5
![अगर आपके पास भी इस तरह के सिक्के हैं तो आप उसको https://indiancoinmill.com/ पर जाकर डाल सकते हैं. यहां आपको सिक्के की नीलामी के लिए बोलियां मिलेंगी, जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/4b9e0d6e26f5165a5d2856001211f3404db66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपके पास भी इस तरह के सिक्के हैं तो आप उसको https://indiancoinmill.com/ पर जाकर डाल सकते हैं. यहां आपको सिक्के की नीलामी के लिए बोलियां मिलेंगी, जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं.
Published at : 04 Dec 2021 01:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)