Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Employement Update: सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के जरिए दी 4920 करोड़ की मदद, 59 लाख लोगों को मिला लाभ
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत 30 अप्रैल 2022 तक 4,920 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद जारी की जा चुकी है. 1,47,335 कंपनियों की मदद से इसे 58.76 लाख लाभार्थियों में बांटा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस योजना की शुरुआत कोविड-19 महामारी के कारण नौकरियां गंवाने वाले लोगों को दोबारा से नौकरी दिलाने में मदद के लिए शुरू किया गया था.
योजना की घोषणा के बाद 1000 लोगों से कम क्षमता वाली किसी कंपनी में जिन नए लोगों को हायर किया गया उनका और उनके नियोक्ता पीएफ वाला हिस्सा सरकार ने भुगतान किया है.
इस योजना के लाभार्थी वे कर्मचारी हैं जिन्हें 1 अक्टूबर 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक नई नौकरी मिली हो. वहीं, जिन लोगों की नौकरी 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक छूटी है वह भी इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं.
योजना का लाभ उठाने के लिए 50 से कम कर्मचारी वाली कंपनी को कम-से-कम 2 नए लोगों व 50 से अधिक कर्मचारी क्षमता वाली कंपनी न्यूनतम 5 लोग हायर करने होंगे. यह योजना 2 साल के लिए शुरू की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -