एक्सप्लोरर
EPFO Alert: आपके पीएफ खाते से नहीं हो कोई छेड़छाड़, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
EPFO Subscribers Alert Online Fraud: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत मिलने वाले प्रोविडेंट फंड (PF Account) सब्सक्राइबर हैं. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.
![EPFO Subscribers Alert Online Fraud: अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत मिलने वाले प्रोविडेंट फंड (PF Account) सब्सक्राइबर हैं. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/6da1cab60f73b112392aa67e585678491672939556416504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Pic: Freepik)
1/6
![कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation-EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के खतरे को लेकर चेतावनी दी है. EPFO ने PF अकाउंट को स्कैम से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताये हैं. जैसे फर्जी कॉल या मैसेज से आप सावधान रहें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/54e7dff528555a8588ea031c409e4f1d25be2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation-EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के खतरे को लेकर चेतावनी दी है. EPFO ने PF अकाउंट को स्कैम से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताये हैं. जैसे फर्जी कॉल या मैसेज से आप सावधान रहें.
2/6
![ईपीएफओ ने कहा कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ UAN, पासवर्ड, पैन या आधार जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर नहीं करें. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को किसी भी व्यक्ति के साथ फोन या सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को कभी शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे वह दूसरी पार्टी ईपीएफओ का प्रतिनिधि होने का दावा क्यों न करता हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/9155c8f9e026681e811e494750dbd621f15fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईपीएफओ ने कहा कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ UAN, पासवर्ड, पैन या आधार जैसी संवेदनशील जानकारी शेयर नहीं करें. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को किसी भी व्यक्ति के साथ फोन या सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को कभी शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे वह दूसरी पार्टी ईपीएफओ का प्रतिनिधि होने का दावा क्यों न करता हो.
3/6
![ईपीएफओ ने कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ यूएएन, पासवर्ड, पैन, आधार, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी या किसी दूसरी निजी या वित्तीय डिटेल्स को साझा न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/5139d0486bf008709221a00da4443ec77df07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईपीएफओ ने कहा कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ यूएएन, पासवर्ड, पैन, आधार, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी या किसी दूसरी निजी या वित्तीय डिटेल्स को साझा न करें.
4/6
![ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स से फोन या सोशल मीडिया पर निजी डिटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन, यूएएन, बैंक अकाउंट या ओटीपी शेयर करने के लिए नहीं कहता है. ईपीएफओ या उसका स्टाफ कभी भी मैसेज, कॉल, ईमेल, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को नहीं मांगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/c7b2f9285c9db71b79862c8813d12a9c8cc1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स से फोन या सोशल मीडिया पर निजी डिटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन, यूएएन, बैंक अकाउंट या ओटीपी शेयर करने के लिए नहीं कहता है. ईपीएफओ या उसका स्टाफ कभी भी मैसेज, कॉल, ईमेल, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर इन डिटेल्स को नहीं मांगता है.
5/6
![EPFO ने सुप्रीम कोर्ट के नवंबर में दिए आदेश का पालन करते हुए ज्यादा पेंशन का रास्ता साफ कर दिया है. हालांकि, 31 अगस्त 2014 तक रिटायर हो चुके पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा. 1 सितंबर 2014 या उसके बाद ईपीएस स्कीम में शामिल लोगों के पास ज्यादा पेंशन पाने का विकल्प होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/2e2b83986bc54ae37de46d04abfd808c1d657.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
EPFO ने सुप्रीम कोर्ट के नवंबर में दिए आदेश का पालन करते हुए ज्यादा पेंशन का रास्ता साफ कर दिया है. हालांकि, 31 अगस्त 2014 तक रिटायर हो चुके पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा. 1 सितंबर 2014 या उसके बाद ईपीएस स्कीम में शामिल लोगों के पास ज्यादा पेंशन पाने का विकल्प होगा.
6/6
![EPFO कर्मचारियों को अब अपनी वास्तविक सैलरी के 8.33 प्रतिशत के बराबर की राशि ईपीएस में जमा कराने का मौका मिलेगा. इसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपये प्रति महीने होगी. ईपीएफओ ने एक नई विंडो ओपन की है. ये ऐसे कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने अपनी नौकरी के समय ईपीएस का मेंबर रहते हुए 5000 रुपये या 6500 रुपये की वेतन सीमा से अधिक पर पेंशन के लिए योगदान किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/4a9b1725c702fdae57e697b58dda5ea8f053e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
EPFO कर्मचारियों को अब अपनी वास्तविक सैलरी के 8.33 प्रतिशत के बराबर की राशि ईपीएस में जमा कराने का मौका मिलेगा. इसकी अधिकतम सीमा 15,000 रुपये प्रति महीने होगी. ईपीएफओ ने एक नई विंडो ओपन की है. ये ऐसे कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने अपनी नौकरी के समय ईपीएस का मेंबर रहते हुए 5000 रुपये या 6500 रुपये की वेतन सीमा से अधिक पर पेंशन के लिए योगदान किया है.
Published at : 05 Jan 2023 11:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)