एक्सप्लोरर
PF Withdrawal: अगर पैसों की जरूरत आ पड़ी है, तो ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से फंड, जानिए क्या है तरीका
PF Withdrawal Online Process Step By Step: अगर आप इम्पलॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) के सब्सक्राइबर हैं और आपको अचानक किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो ऐसे समझें निकालने का तरीका....

पीएफ निकासी (Pic: Freepik.com)
1/8

अगर आपको अपने पीएफ फंड (PF Fund) में से कुछ पैसा अचानक निकलना है, आपको मेडिकल इमरजेंसी, या घर का लोन चुकाने के लिए पैसा चाहिए, तो ऐसे कुछ कारण बताकर आप अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं.
2/8

आप अपनी जरूरत के समय पीएफ खाते से पैसा निकाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस काम को आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में सप्ताह भर में ट्रांसफर हो जाएगा.
3/8

पीएफ से एडवांस पैसा निकालने के लिए आपको www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा. आपको इसके लिए https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉगिन करने की जरूरत है.
4/8

इसके बाद आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा. जिसमें आप 'ऑनलाइन सर्विसेज' टैब पर क्लिक करें. ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चुनाव करना होगा. ड्रॉप-डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म (फॉर्म -31, 19,10सी और 10डी) का चुनाव करें.
5/8

इसके बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वैरिफाई कर लें. वैरिफिकेशन के बाद Proceed for Online Claim पर जाकर क्लिक करें. साथ ही ड्रॉप डाउन से PF Advance को Form 31 को चुनें.
6/8

आपको अपने कारण को बताना होगा यानि यहां दिए कारण में उसे चुनना होगा. इसके बाद जितना पैसा निकालना है, वह भरना चाहिए. साथ ही अपने बैंक अकाउंट की चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, और अपने घर का पता भरना होगा.
7/8

इसके बाद Get Aadhaar OTP पर जाकर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें. आपका क्लेम फाइल हो गया है. मेडिकल इमरजेंसी में एक घंटे के अंदर पीएफ क्लेम का पैसा भेज दिया जाता है.
8/8

इसके बाद आप अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं. आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल से भी अपना PF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. आपको SMS से बैलेंस पता चल जाएगा. (सभी तस्वीरें का साभार: Freepik.com और ABP Live)
Published at : 11 Feb 2023 11:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion