EPFO: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी खबर! गलती से भी शेयर न करें ये नंबर नहीं तो गायब हो जाएगा PF Account का पैसा
EPFO Latest News: देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी पीएफ खाता है तो अब आप अपने कुछ जरूरी नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें. EPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि ईपीएफओ कभी भी खाताधारक से उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर, यूएएन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई भी कॉल या सोशल मीडिया पर इस तरह के नंबर मांगता है तो आप सावधान हो जाएं और इस तरह की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें.
ईपीएफओ ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया और फेक कॉल्स के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. तो अगर आपसे सोशल मीडिया पर आपका आधार नंबर, यूएएन नंबर और बैंक अकाउंट से जुड़ी किसी भी तरह की डिटेल्स शेयर न करें.
इसके अलावा अगर आपको कोई कॉल भी आती है और वह आपसे आपकी इस तरह की कोई डिटेल्स मांगता है तो उसको शेयर न करें. ऐसा करने से आपके पीएफ खाते के सारे पैसे गायब हो सकते हैं.
आपको बता दें किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उसके प्रोविडेंट फंड की राशि काफी जरूरी होती है. इस राशि के जरिए आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप भविष्य के लिए भी अपने पैसे को सुरक्षित करके रख सकते हैं. खास बात यह है कि इस फंड पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है.
EPFO में इस समय देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में डालते हैं, जिससे कि भविष्य में वह पेंशन का फायदा ले सकें और फ्यूचर को सिक्योर बना सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -