EPFO: नौकरी करने वालों को फ्री में मिलेगा पूरे 7 लाख का फायदा, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा?
EDLI Scheme: अगर आप भी नौकरी करते हैं तो आपको भी पूरे 7 लाख रुपये का फायदा मिल सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से खाताधारकों को कई खास सुविधाएं दी जाती है. आज हम आपको ईपीएफओ की एक ऐसी सुविधा के बारे में आपको बताएंगे, जिसमें आपको 7 लाख रुपये का फायदा मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कर्मचारी पेंशन स्कीम (Employee Pension Scheme, EPS) के अलावा लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) का फायदा भी देता है. सरकार ईपीएफओ के सभी सदस्यों को रिटायरमेंट निधि निकाय की एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) के तहत 7 लाख रुपये का फायदा देती है.
आपको यह फायदा मुफ्त जीवन बीमा के रूप में मिलता है. एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत आपको यह कवर की सुविधा मिलती है. इस Insurance cover में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है. पहले यह कवर 6 लाख रुपये का था लेकिन, सरकार ने इसे बढ़ाकर 7 लाख कर दिया है.
आपको बता दें ईपीएफओ के सदस्यों को मिलने वाला ये बीमा पूरी तरह से फ्री है. इसमें नियोक्ता को 15000 रुपये तक की सीमा का मासिक वेतन का 0.50 फीसदी पेमेंट करना होगा.
कैसे करा सकते हैं नॉमिनेशन - आपको सबसे पहले EPFO की official website पर जाएं. इसके बाद में आपको 'Services' ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको अब 'For Employees' सेक्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद में आप अब आप 'E-Sewa Portal' तक पहुंच जाएंगे. अब 'Manage' ऑप्शन तक पहुंचे और E-Nomination सेलेक्ट करें.
अब 'Yes' ऑप्शन सेलेक्ट करें और 'Add Family Details' पर जाएं. अब 'Nomination Details' पर सारी जानकारी दें. अब 'Save EPF Nomination' पर Click करें. इसके बाद में अब 'E-sign' ऑप्शन में OTP आएगा. अब OTP डालें (Aadhaar card number). आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा.
कैसे कर सकते हैं क्लेम? - क्लेम के लिए आपको फॉर्म-5 IF जमा करना होगा. इसे नियोक्ता सत्यापित करता है. इसके बाद ही आपको कवर का पैसा मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -