EPFO: पीएफ सब्सक्राइबर्स भूल गए हैं UAN नंबर तो न हो परेशान, इस तरह दोबारा करें इसे हासिल
UAN: अगर आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो उसके लिए UAN नंबर होना आवश्यक है. अगर कई बार लोग अपना UAN भूल जाते हैं.(PC: File Pic)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी UAN कहीं गुम गया है तो हम इसे दोबारा प्राप्त करने का आसान प्रोसेस बता रहे हैं.(PC: Freepik)
UAN पता करने के लिए सबसे पहले आप EPFO की बेवसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करें.(PC: File Pic)
आगे आपको होम पेज पर For Employees दिखेगा जिस पर Services का विकल्प चुनें. इसके बाद Know Your UAN को चुनें.(PC: File Pic)
इसके बाद UAN पाने के लिए आपको Registered Mobile Number और कैप्चा फिल करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर दें.(PC: File Pic)
इसके बाद आपसे मांगे गए डिटेल्स जैसे पैन नंबर, आधार नंबर आदि डिटेल्स फिल करें और how My UAN पर क्लिक करें. इसके बाद आपको UAN मिल जाएगा . (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -