Dividend Stocks: चुनावी रिजल्ट वाले सप्ताह में इन शेयरों से कमा सकते हैं बाजार के निवेशक
डिविडेंड शेयरों से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए इस सप्ताह भी मौकों की कमी नहीं होने वाली है. सप्ताह के पहले दिन आनंद राठी (9 रुपये फाइनल डिविडेंड), डीबी कॉर्प (8 रुपये फाइनल डिविडेंड), रैलीज इंडिया (2.5 रुपये फाइनल डिविडेंड), सुंदरम फास्टनर्स (4.17 रुपये अंतरिम डिविडेंड) एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिजल्ट वाले दिन यानी मंगलवार को फोसेको इंडिया लिमिटेड का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा. इसके निवेशकों को हर शेयर पर 25 रुपये का लाभांश मिलेगा. आईटीसी का शेयर भी इसी दिन एक्स-डिविडेंड हो रहा है, जिसके शेयरधारकों को 7.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिलेगा.
बुधवार को मणप्पुरम फाइनेंस (1 रुपये अंतरिम लाभांश) और गुरुवार को क्लारा इंडस्ट्रीज (0.5 रुपये अंतरिम लाभांश) व व्यूनाउ इंफ्राटेक (0.25 रुपये अंतरिम लाभांश) एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
सप्ताह के अंतिम दिन होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (3.4 रुपये फाइनल डिविडेंड), हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल (0.5 रुपये फाइनल डिविडेंड), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (6 रुपये फाइनल डिविडेंड) की बारी है.
शुक्रवार को ही इंडियन होटल्स (1.75 रुपये फाइनल डिविडेंड), इंडियामार्ट इंटरमेश (20 रुपये फाइनल डिविडेंड), इंडियन बैंक (12 रुपये फाइनल डिविडेंड), जेएम फाइनेंशियल (2 रुपये रुपये फाइनल डिविडेंड) के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे.
रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज (0.8 रुपये फाइनल डिविडेंड), एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (1.2 रुपये फाइनल डिविडेंड), यूनो मिंडा (1.35 रुपये फाइनल डिविडेंड) के शेयर भी शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -