Dividend Stocks: कमाई के बंपर मौकों के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत, इन शेयरों में बन रहा है संयोग!
पहले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनमें निवेशकों के लिए कमाई करने के मौके बन रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2 अप्रैल मंगलवार को भारत डायनेमिक्स, जीपीटी हेल्थकेयर और टीवीएस होल्डिंग्स के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इन शेयरों के निवेशकों को क्रमश: 8.85 रुपये, 1 रुपये और 94 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है.
हैवी व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड शेयरधारकों को 4.95 रुपये का अंतरिम लाभांश देने जा रही है. यह शेयर 3 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड होने जा रहा है.
4 अप्रैल को सुंदरम क्लेटन और वरुण बेवरेजेज के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इन दोनों के निवेशकों को क्रमश: 5.15 रुपये और 1.25 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा.
सप्ताह के अंतिम दिन 5 अप्रैल को ईसब इंडिया और विस्को ट्रेड एसोसिएट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. ये दोनों शेयर क्रमश: 24 रुपये और 1 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश का लाभ देंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -