Dividend Stocks: इस सप्ताह इन शेयरों में कमाने के मौके, एसबीआई से लेकर वेदांता जैसे नाम
सप्ताह के दौरान कई नामी शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 22 मई को हो रही है. बुधवार के दिन एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में एवांटेल (0.20 रुपये), ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (10.8 रुपये), हाई एनर्जी बैटरीज (3 रुपये), केन्नामेटल (30 रुपये), ओबेरॉय रियल्टी (2 रुपये), पोन्नी शुगर्स (7 रुपये), शेषासायी पेपर (5 रुपये) और सुला विनयार्ड (4.5 रुपये) शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को कोलगेट का शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहा है, जिसके निवेशकों को 26 रुपये का अंतरिम लाभांश और 10 रुपये का विशेष लाभांश मिलने वाला है. उसके अलावा बुधवार को एसबीआई (13.7 रुपये) का शेयर भी एक्स-डिविडेंड हो रहा है.
टाटा समूह का ट्रेंट (3.2 रुपये) बुधवार को एक्स-डिविडेंड होगा. टाटा समूह का एक और शेयर टाटा कंज्युमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड 24 मई को एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके निवेशकों को 7.75 रुपये का लाभांश मिलने वाला है.
वेदांता के निवेशकों को 11 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है, जो शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड होगा. इसी तरह शुक्रवार को क्यूजीओ फाइनेंस का शेयर भी एक्स-डिविडेंड होगा, जिसके निवेशकों को 0.15 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा.
सप्ताह के दौरान अन्य मौके भी आ रहे हैं. 22 मई को न्यूटाइम इंफ्रा का शेयर (2:1) एक्स-बोनस होगा. वहीं 24 मई को जीएम ब्र्यूरी (1:4) और आइनॉक्स विंड (3:1) के एक्स-बोनस होने की बारी आएगी.
सप्ताह में भारत डायनेमिक्स और सोम डिस्टिलरीज के शेयर एक्स-स्प्लिट होंगे. वहीं इस दौरान मार्बल सिटी इंडिया की ईजीएम होने जा रही है. ब्रूकफील्ड रीट के निवेशकों को इनकम डिस्ट्रिब्यूशन मिलने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -