Dividend Stocks: इस सप्ताह टाटा-अडानी भी कराएंगे डिविडेंड से कमाई, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सप्ताह निवेशको को कई नामी शेयरों में डिविडेंड से कमाई करने का मौका मिल रहा है. सप्ताह के दौरान एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में टाटा और अडानी समूह के भी शेयर शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसप्ताह के पहले दिन 10 जून को डॉ लाल पाथलैब्स और नेल्को लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. दोनों कंपनियां अपने शेयरधारकों को क्रमश: 6 रुपये और 2.2 रुपये का लाभांश दे रही हैं.
11 जून को एशियन पेंट्स (28.15 रुपये), जिंदल सॉ लिमिटेड (4 रुपये) और टाटा मोटर्स (3 रुपये) की बारी है, जबकि 12 जून को टाटा केमिकल्स (15 रुपये) का शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाला है.
गुरुवार को सीआईई ऑटोमोटिव (5 रुपये), आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल (0.6 रुपये, केएसबी (17.5 रुपये), रेमंड (10 रुपये), टाटा टेक्नोलॉजीज (8.4 रुपये फाइनल डिविडेंड और 1.65 रुपये स्पेशल डिविडेंड) की बारी है.
सप्ताह के अंतिम दिन एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों की लिस्ट लंबी है. उस दिन अडानी समूह की एसीसी (7.5 रुपये), अडानी एंट्ररप्राइजेज (1.3 रुपये), अडानी पोर्ट्स (6 रुपये), अंबुजा सीमेंट (2 रुपये) और अडानी टोटल गैस (0.25 रुपये) के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
शुक्रवार को ही बजाज ऑटो (80 रुपये), बीकाजी फूड्स (1 रुपये), केनरा बैंक (3.22 रुपये), हैप्पिएस्ट माइंड (3.25 रुपये), एचयूएल (24 रुपये) के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -