एक्सप्लोरर
Dividend Stocks: इस सप्ताह टाइटन, आरईसी, इंडसइंड जैसे शेयर कराएंगे निवेशकों को कमाई
Ex-Dividend Stocks: इस सप्ताह के दौरान कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं, जिनमें टाटा से लेकर बजाज तक के शेयर शामिल हैं. ये शेयर निवेशकों को कमाई करा सकते हैं...

डिविडेंड से कमाई करने के मौके तलाशने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होने जा रहा है. इस सप्ताह के दौरान कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं, जिनसे कमाई के नए मौके खुलने जा रहे हैं.
1/8

24 जून से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में टाटा समूह के टाइटन, वोल्टास, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आरईसी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
2/8

इसकी शुरुआत सोमवार को एक्स-डिविडेंड हो रहे ओबेरॉय रियल्टी के साथ हो रही है, जिसके निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है.
3/8

मंगलवार को अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स (10 रुपये), भारत पैरेंटेरल्स (1 रुपये), सेरा सैनिटरीवेयर (60 रुपये), फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स (3 रुपये), टाटा एलक्सी (70 रुपये) और वोल्टास लिमिटेड (5.5 रुपये) एक्स-डिविडेंड होंगे.
4/8

बुधवार को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में एजिस लॉजिस्टिक्स (2 रुपये) और वेलस्पन लिविंग (0.1 रुपये) के नाम शामिल हैं.
5/8

गुरुवार को सुप्रीम पेट्रोकेम और टाइटन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे, जिनके शेयरधारकों को क्रमश: 7 रुपये और 11 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड मिलने वाले हैं.
6/8

सप्ताह के अंतिम दिन एयरोफ्लेक्स (0.25 रुपये), बजाज होल्डिंग्स (21 रुपये), बैंक ऑफ बड़ौदा (7.6 रुपये), जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस (4.5 रुपये), इंडसइंड बैंक (16.5 रुपये), महाराष्ट्र स्कूटर्स (60 रुपये) जैसे शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे.
7/8

उनके अलावा कल्पतरु प्रोजेक्ट्स (4.5 रुपये), मवाना शुगर्स (4 रुपये), निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी (11 रुपये), आरईसी (16 रुपये), स्वराज इंजन्स (95 रुपये) और वेलस्पन कॉर्प्स (5 रुपये) के शेयर भी शामिल हैं.
8/8

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 23 Jun 2024 11:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement
