Dividend Stocks: टीसीएस से लेकर हिंदुस्तान जिंक तक, ये मल्टीबैगर शेयर कराएंगे डिविडेंड से कमाई
पहले दिन 13 मई को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है, जिसके निवेशकों को हर शेयर पर 0.01 रुपये का स्पेशल डिविडेंड मिलने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगलवार 14 मई को गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इसके शेयरधारकों को हर शेयर पर 10-10 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है.
15 मई को हिंदुस्तान जिंक, कोफोर्ज और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनके निवेशकों को क्रमश: 10 रुपये, 19 रुपये और 2.5 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश मिलेगा.
गुरुवार 16 मई को देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी टीसीएस का शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहा है. यह कंपनी हर शेयर पर 28 रुपये का अंतिम लाभांश देने वाली है.
सप्ताह के दौरान 15 मई को केनरा बैंक और 17 मई को वर्धमान पॉलीटेक्स के शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने वाले हैं, जबकि 17 मई को टाइटन इनटेक एक्स-बोनस होने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -