Shfa Net Worth 2023: सिर्फ 12 साल की उम्र और अरबपतियों में गिनती, यूट्यूब से कितना कमा लेती है शफा?
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप शफा को जरूर जानते होंगे. शफा यूट्यूब पर बच्चों को काफी पसंद है और उसके चैनल को पूरी दुनिया में देखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशफा के माता-पिता संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं. शफा की मां ही यूट्यूब चैनल को मैनेज करती हैं. मैनेज इसलिए कि शफा का यूट्यूब चैनल किसी छोटी-मोटी कंपनी से कहीं कम नहीं है.
शफा ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 29 मार्च 2015 को की थी और इन 8 सालों में वह पूरी दुनिया में बच्चों की पसंदीदा बन गई है.
शफा के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या करीब 4 करोड़ है और ये सब्सक्राइबर उसे बेशुमार कमाई कराते हैं.
दरअसल यूट्यूबर को उनके वीडियो के व्यूज के हिसाब से कमाई होती है और शफा के चैनल पर उसके वीडियोज को अब तक 22 अरब से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यूट्यूब के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शफा को हाल-फिलहाल में प्रति 1000 व्यूज पर 1.21 डॉलर यानी करीब 100 रुपये की कमाई हो जाती है.
शफा को पिछले महीने यानी मई 2023 में यूट्यूब से 2 लाख डॉलर की कमाई हुई थी. कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही महीने में शफा की कमाई 3 लाख डॉलर से ज्यादा रही है.
शफा को पिछले सात दिनों में 77.4 हजार डॉलर, पिछले 30 दिनों में 1.27 लाख डॉलर और पिछले 90 दिनों में 6.76 लाख डॉलर की कमाई हुई है.
बीते 8 सालों में शफा ने 984 वीडियो अपलोड किया है और उनसे उसकी अब तक की कुल कमाई अरबों में रही है.
एक आकलन के अनुसार, शफा की मौजूदा नेटवर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर यानी 410 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -