Venice Tax: इस शहर ने पर्यटकों पर टैक्स लगाकर सिर्फ 11 दिनों में की छप्परफाड़ कमाई
वेनिस ने पर्यटकों पर यह टैक्स 11 दिन पहले ही लागू किया था और इन 11 दिनों में ही उसे 1 मिलियन यूरो की कमाई हो गई है. इस कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 1 मिलियन यूरो की वैल्यू भारतीय रुपये में 9 करोड़ से ज्यादा होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइटली का यह शहर अपनी सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच बेहद प्रसिद्ध है. पानी के ऊपर बसे इस शहर में हर साल दुनिया भर से करोड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.
पर्यटकों की भारी भीड़ से स्थानीय नागरिकों और स्थानीय प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. भीड़ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से विशेष टैक्स वसूलने की योजना तैयार की.
इसके तहत हर पर्यटक से 5 यूरो वसूल किए जाते हैं. इस स्पेशल टैक्स को वेनिस वीजा य वेनिस टैक्स भी कहा जाता है. यह एक तरह से वेनिस शहर में एंट्री लेने के लिए एंट्री फीस है.
अभी वेनिस शहर का प्रशासन वेनिस वीजा की व्यवस्था का ट्रायल कर रहा है. ऐसा अनुमान है कि ट्रायल के बाद चार्ज को डबल किया जा सकता है. यानी आने वाले दिनों में पर्यटकों को वेनिस शहर में एंट्री लेने के लिए 10 यूरो खर्च करने पड़ सकते हैं.
शहर में बेटिकट घूमने वालों को 50 यूरो से 300 यूरो तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. इस टिकट से वेनेतो इलाके के रहवासियों, विद्यार्थियों और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छूट प्राप्त है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -