Central Governmnet: खुशखबरी! किसानों के लिए सरकार ने बनाया खास प्लान, आपकी भी इनकम हो जाएगी डबल, जानें कैसे?
Farmers Income in India: केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के लिए कई खास योजनाओं का ऐलान किया है, जिससे वह अपनी आय में इजाफा कर सकें. इसके अलावा किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी कई खास कदम उठा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि राज्य और केंद्र सरकार एकसाथ मिलकर 2022 में किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगी.
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए पीएम किसान योजना, किसान मानधन योजना, ट्रैक्टर योजना समेत कई खास योजनाओं को निकाला, जिससे उनको आर्थिक और संसाधनों की सुविधा मिल सके.
गोवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि का योगदान महत्वपूर्ण है, इसलिए कृषि क्षेत्र को मजबूत करना और भी जरूरी है.
इसके आगे तोमर ने कहा कि सरकार पीएम किसान जैसी योजनाओं के जरिए किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचा रही है. केंद्र वर्ष 2027-28 तक 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना के लिए प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहा है, जिसमें कुल बजटीय परिव्यय 6,865 करोड़ रुपये है और इस योजना को गोवा में सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है.
इसके अलावा सरकार ने पीएम किसान एफपीओ स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (Farmers producers Organisation) को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
आपको बता दें देशभर के किसानों को सरकार की तरफ से नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है.
इसके लिए सरकार 11 किसानों को मिलाकर एक संस्था का गठन करेगी जो इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -