Father's Day 2024: टर्म इंश्योरेंस से बच्चे को दें सुरक्षित भविष्य का तोहफा, जानें इसके फायदे
Father's Day 2024: रविवार 16 जून, 2024 को फादर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है. यह दिन पिता के प्रति प्रेम और उनके त्याग को समर्पित होता है. ज्यादातर घरों में पिता ही मुख्य कमाने वाला व्यक्ति होता है. ऐसे में बच्चे के जन्म के साथ ही उस पर आर्थिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अपने घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति हैं तो अपने परिवार और बच्चों के प्रति आपकी कुछ जिम्मेदारी है.
बच्चों को भविष्य की अनिश्चितताओं से सुरक्षित रखना भी एक पिता का फर्ज है. ऐसे में आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदकर अपने बच्चे और पूरे परिवार को सुरक्षा का तोहफा दे सकते हैं.
अगर किसी व्यक्ति की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी अनिश्चितता और आर्थिक मुसीबत की स्थिति में टर्म इंश्योरेंस प्लान मृतक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करता है. यह एक एकमुश्त राशि होती है, जो व्यक्ति की परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टर्म लाइफ इंश्योरेंस व्यक्ति की सालाना इनकम से कम से कम 10 गुना होना आवश्यक है.
ऐसे में अगर आपकी सालाना इनकम 5 लाख रुपये है तो आप कम से कम 5 करोड़ रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदें. इससे आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
इसमें आप ऑप्शनल राइडर एड ऑन जैसे कई ऐड ऑन पॉलिसी को भी शामिल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -