October Rules Change: क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन समेत कई फाइनेंशियल रूल्स में आज से हो गए बड़े बदलाव! पढ़ें डिटेल्स
साल 2022 का 10 वां महीना शुरू हो चुका है. अक्टूबर के महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बड़े फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव हो गए हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं. आज गैस सिलेंडर के दामों में लेकर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए रूल्स बड़ा बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 अक्टूबर 2022 से गैस सिलेंडर कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के प्राइस में कमी की गई है. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपये, मुंबई में 32.50 रुपये, कोलकाता में 36.50 रुपये और चेन्नई में 35.50 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के प्राइस तेल कंपनियों द्वारा कम किए गए हैं. आज से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1859.50 रुपये, मुंबई में यह 1811.50 रुपये, कोलकाता में 1959.00 रुपये और चेन्नई में यह गैस सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिल रहा है.
आज से क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स के नियम में भी बड़े बदलाव हुए हैं. आज से आरबीआई कार्ड टोकनाइजेशन नियम लागू हो गया है. अब कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको उसके डिटेल्स डालने के बजाए एक टोकन डालना होगा. इससे आपका कार्ड पेमेंट ज्यादा सुरक्षित हो पाएगा.
आज से नेशनल पेंशन स्कीम का ई-नॉमिनेशन बहुत आसान हो गया है. अब ई-नॉमिनेशन करने के बाद आपके एप्लीकेशन को ऑनलाइन नोडल अधिकारी के पास भेजा जाएगा. अगर तान दिनों के अंदर इस रिक्वेस्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में इस एप्लीकेशन को एक्सेप्ट मान लिया जाएगा.
अटल पेंशन स्कीम में निवेश करने वालों के लिए आज से नियम में बड़े बदलाव हो गए हैं. अब इनकम टैक्स जमा करने वाले लोग अटल पेंशन स्कीम में निवेश करके बुढ़ापे में 5,000 रुपये तक के पेंशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
आज से डीमैट खाते में लॉगिन करने के लिए आपको टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी. पहले आपको बायोमेट्रिक डाटा को जमा करना होगा. इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको पासवर्ड आदि जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आप आसानी से अकाउंट में लॉगिन कर पाएं. इससे वेरिफिकेशन से आपका खाता साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -