Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Financial Tips: भविष्य के लिए करना चाहते हैं बेहतर सेविंग तो भूलकर भी न करें यह गलतियां!
Saving Tips: जीवन में पैसे कमाने की जितनी महत्ता होती है उतना ही सेविंग करना भी जरूरी है. हर समझदार व्यक्ति कमाने के साथ ही पैसे को सेव करने के तरीके खोजने लगता है. आज की गई सेविंग (Saving Tips) आपको भविष्य में होने वाले बड़े खर्चों के लिए तैयार करती है. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई बार खर्चे करते समय हम कुछ गलतियां कर देते हैं जिस कारण हम उतनी सेविंग नहीं कर पाते हैं जितनी कर सकते हैं. आज हम आपके कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको करने से बचना चाहिए. इससे आप बेहतर सेविंग कर पाएंगे. (PC: Freepik)
अधिकतर लोग सैलरी मिलने के बाद सबसे पहले खर्च करते हैं. इसके बाद जो पैसे बचते हैं उन्हें सेव करते हैं. लेकिन, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. सबसे पहले सैलरी मिलने के बाद आपको जो महीने का सेविंग का टारगेट है पहले उसे पूरा करें. इसके बाद बाकी बची सैलरी में से पैसे खर्च करें. (PC: Freepik)
कई बार हम मार्केट जाते हैं तो जो पसंद आ जाए उसे उठाकर ले आते हैं. आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. हर महीने की शॉपिंग लिस्ट (Shopping List) पहले से ही बना लें. इससे हम मार्केट जाने पर बेवजह की चीजें नहीं खरीदेंगे. (PC: Freepik)
कई बार लोग बिना इनकम के बढ़े ही अपने खर्चों को बढ़ाने लगते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. सबसे पहले अपनी सैलरी को बढ़ने दें. इसके बाद स्टेप बाय स्टेप ही खर्च करें. (PC: Freepik)
कई बार लोग ख घर के खर्चे का महीने का बजट नहीं बनाते हैं. इस कारण महीने के अंत में उनके पास पैसों की कमी हो जाता है. हमेशा कोशिश करें कि सबसे पहले महीने का बजट बनाएं. इसके बाद उस बजट के अनुसार ही पैसे खर्च करें. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -