नए फाइनेंशियल ईयर में पैसों के सही मैनेजमेंट के लिए फॉलो करें ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने वैसे तो जीवन में बहुत सभी के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है लेकिन, इस कारण लोगों ने पैसों की बचत की अहमियत सीखी है. लोगों को इस बात का पता चला की सही तरह से फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) करने पर आपके पास पैसों की कमी नहीं होती है.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवित्त वर्ष 2021-2022 (FY 2022-2023) को खत्म होने में बहुत कम दिन बचे हैं. कल से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में केवल एक महीने बाद यानी अप्रैल से नये वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत हो जाएगी. नये वित्त वर्ष में आप सही तरीके से फाइनेंशियल प्लानिंग करके अपने भविष्य को मजबूत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.(PC: Freepik)
नये वित्त वर्ष (FY 2022-2023) की शुरुआत होने के बाद आप सबसे पहले अपने कमाई और खर्चों को लेकर एक बजट बनाएं. इसके अलावा आप यह भी देखें कि आप अपने खर्चों में किस तरह कटौती करके सेविंग कर सकते हैं.(PC: Freepik)
खर्चे और बचत के आंकड़ों का लेखा-जोखा रखने के लिए आप तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कई तरह के ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.(PC: Freepik)
आने वाले समय में आप किस चीज पर सबसे ज्यादा पैसे लगाना चाहते हैं और आपके क्या गोल्स हैं वह आपको तय करना बहुत जरूरी है. जैसे इस साल आपको अपने पैसे आगे की पढ़ाई के लिए सेव करना है या घर खरीदना है. यह सभी चीजों का कैल्कुलेशन बहुत जरूरी है.(PC: Freepik)
अगर आप निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) बना रहे हैं तो सबसे पहले यह देखें कि निवेश से आप किस तरह के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं. आपके निवेश मार्केट रिस्क पर करना चाहते हैं या बिना मार्केट रिस्क पर आपको निवेश करना पसंद है.(PC: Freepik)
आप इस निवेश में कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं यह प्लानिंग करना भी बहुत जरूरी है. अगर आप बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए निवेश कर रहे हैं तो वह लॉग टर्म निवेश (Long Term Investment) है. वहीं एक दो साल में पड़ने वाली जरूरतों के लिए आपक शॉर्ट टर्म निवेश करना होगा. इसके साथ ही अपने निवेश से टैक्स सेविंग ऑप्शन (Tax Saving Options) की तलाश जरूर करें.(PC: Freepik)
किसी तरह की प्लानिंग करते वक्त खुद की और पूरे परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance Planning) प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही पुरानी ली गई जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान की प्लानिंग करना भी जरूरी है.(PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -