Fixed Deposit Fraud: FD लेने के बाद कहीं आपके साथ तो नहीं हुई चीटिंग, इन बातों का रखें ध्यान
साइबर अपराधी आये दिन नए तरीके खोज रहे हैं. निजी और बैंकिंग जानकारियां चुराने के लिए अब वे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की मदद ले रहे हैं. कहीं से FD कराने वाले ग्राहक का मोबाइल नंबर लेकर उनसे FD अकाउंट में जानकारियां अपडेट करने का बहाना बनाते है और अकाउंट से संबंधित अहम जानकारियां ले लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार उनके पास बैंक अकाउंट की जानकारियां चली जाती है तो, उसके लिए आपके खाते से पैसे निकालना आसान हो जाता है. सभी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की वेबसाइट से एफडी ली जा सकती है.
अगर आपको फ्रॉड से बचना है तो बैंक से संबंधित अपनी लॉग इन जानकारियों को कभी शेयर न करें. साथ ही समय-समय पर अपने खाते में होने वाली ट्रांजैक्शन पर नजर रखते रहें.
आपको हमेशा आपने खोलते समय सही जानकारियां फॉर्म में भरनी होगी. अगर आपने गलत मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी दिया है तो इससे आपको बैंक द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज नहीं मिलेंगे.
आप कभी किसी भी अनजान व्यक्ति को किसी भी तरह की बैंक से जुडी जानकारी न दें. अगर कोई व्यक्ति बैंक का प्रतिनिधि बनकर फोन करता है तो, पहले पूरी तरह जांच कर लें कि वह बैंक का प्रतिनिधि ही है. बैंक प्रतिनिधि कभी भी आपके अकाउंट से संबंधित जरूरी जानकारी नहीं लेते हैं.
हमेशा बैंक के पोर्टल से ही FD को बुक करें. किसी अन्य वेबसाइट से यह काम करने से आपको बचना होगा. एफडी बुकिंग के लिए खाली चेक न दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -