एक्सप्लोरर
FD Investment Tips: भूलकर भी एक ही एफडी स्कीम में न करें पूरे पैसे निवेश, हो सकता है यह बड़ा नुकसान
Fixed Deposit Scheme: आजकल के वक्त में मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी एक बड़ी आबादी है जो बैंकों की एफडी स्कीम में निवेश करना पसंद करती है.
![Fixed Deposit Scheme: आजकल के वक्त में मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी एक बड़ी आबादी है जो बैंकों की एफडी स्कीम में निवेश करना पसंद करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/97db14fefea81e10b2faaf228426b3551686317839881279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
1/7
![Fixed Deposit Investment Tips: आरबीआई ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में पिछले एक साल में कई बार बढ़ोतरी की है. जून में MPC की बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और यह 6.5 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/6c64fd9e315bef9794b5f89a1d10e5e9bbeeb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Fixed Deposit Investment Tips: आरबीआई ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में पिछले एक साल में कई बार बढ़ोतरी की है. जून में MPC की बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और यह 6.5 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है.
2/7
![रेपो रेट अधिक होने के कारण एफडी स्कीम पर तगड़ा ब्याज दर मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक बैंक एफडी में निवेश करना बहुत पसंद कर रहे है, लेकिन ध्यान रखें कि एक ही बैंक में 10, 20, 30 लाख रुपये की बड़ी एफडी करने के बजाय आप छोटी-छोटी एफडी में निवेश करें. आइए जानते हैं कि एक बड़ी एफडी में निवेश के बजाय छोटी एफडी में निवेश करना क्यों लाभकारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/4f55c62f2ed9bed110f7f741ca3d5bc70dfa6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेपो रेट अधिक होने के कारण एफडी स्कीम पर तगड़ा ब्याज दर मिल रहा है. ऐसे में ग्राहक बैंक एफडी में निवेश करना बहुत पसंद कर रहे है, लेकिन ध्यान रखें कि एक ही बैंक में 10, 20, 30 लाख रुपये की बड़ी एफडी करने के बजाय आप छोटी-छोटी एफडी में निवेश करें. आइए जानते हैं कि एक बड़ी एफडी में निवेश के बजाय छोटी एफडी में निवेश करना क्यों लाभकारी है.
3/7
![किसी एक बैंक में बड़े राशि की एफडी में निवेश करने के बजाय आप छोटी-छोटी राशि की कई एफडी में निवेश कर सकते हैं. इससे आपके निवेश में विविधता आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/028d0e85e8b797c902b65743e28e8c93d3aa3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किसी एक बैंक में बड़े राशि की एफडी में निवेश करने के बजाय आप छोटी-छोटी राशि की कई एफडी में निवेश कर सकते हैं. इससे आपके निवेश में विविधता आएगी.
4/7
![इसके साथ ही एक एफडी में पैसे निवेश करने से आपको एक साथ फायदा या नुकसान हो सकता है. जैसे साल 2020 में ब्याज दरें एफडी की कम थी, वहीं साल 2023 यह दरें अधिक हो गई. ऐसे में अगर आपने उस समय कोई एक एफडी स्कीम में निवेश किया होगा तो आपको इस कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/fa52a0abc056bf7b15f172e6c95bb5fc8fff5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही एक एफडी में पैसे निवेश करने से आपको एक साथ फायदा या नुकसान हो सकता है. जैसे साल 2020 में ब्याज दरें एफडी की कम थी, वहीं साल 2023 यह दरें अधिक हो गई. ऐसे में अगर आपने उस समय कोई एक एफडी स्कीम में निवेश किया होगा तो आपको इस कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा होगा.
5/7
![वहीं छोटी एफडी होने पर आप इनमें से कुछ को तोड़कर दोबारा ज्यादा ब्याज दर वाली स्कीम में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/69c0905e52dd072989268940028ecd91da8e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं छोटी एफडी होने पर आप इनमें से कुछ को तोड़कर दोबारा ज्यादा ब्याज दर वाली स्कीम में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
6/7
![अक्सर लोग निवेश करते वक्त सारे पैसे बड़ी एफडी में डाल देते हैं. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें फंड की कमी हो जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि अलग-अलग एफडी स्कीम में निवेश करें ताकि थोड़े पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको पूरी एफडी न तुड़वानी पड़े.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/d79c611432d533ba109a4fcfa524450a09daa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्सर लोग निवेश करते वक्त सारे पैसे बड़ी एफडी में डाल देते हैं. ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें फंड की कमी हो जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि अलग-अलग एफडी स्कीम में निवेश करें ताकि थोड़े पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको पूरी एफडी न तुड़वानी पड़े.
7/7
![अलग-अलग एफडी में निवेश करने से आपको कई तरह के बैंकों की ब्याज दरों का लाभ मिलेगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ग्राहकों को एफडी स्कीम पर सामान्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दर का लाभ देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/f1579921f42ab5cf0558a121fc41bb0aff3ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अलग-अलग एफडी में निवेश करने से आपको कई तरह के बैंकों की ब्याज दरों का लाभ मिलेगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक ज्यादा ग्राहकों को एफडी स्कीम पर सामान्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दर का लाभ देते हैं.
Published at : 09 Jun 2023 07:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)