FD Rates: बढ़ती महंगाई जबरदस्त रिटर्न दे रही ये 5 बैंकों की FD स्कीम! यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Fixed Deposit Rates: बढ़ती महंगाई (Inflation Rate) ने आम लोगों की कमर को तोड़ दिया है. ऐसे में महंगाई को कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा कर रहा है. पिछले पांच महीनों में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 1.90% की बढ़ोतरी की है और यह 5.90% तक पहुंच चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऐसे में पिछले कुछ समय में बहुत से बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. देश के बहुत से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों को 7% से अधिक का रिटर्न एफडी पर ऑफर कर रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि किन बैंकों की एफडी में निवेश (FD Rates) करके 7% से अधिक का रिटर्न मिलेगा.

केनरा बैंक (Canara Bank) अपने ग्राहकों को 666 दिन की एफडी पर 7% तक का रिटर्न दे रहा है. वहीं इसी अवधि में सीनियर सिटीजन को बैंक 7.5% का रिटर्न दे रहा है.
बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने ग्राहकों को 18 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 7% तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि की एफडी पर 7.50% तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है.
आईएफएससी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने ग्राहकों को 750 दिन की एफडी पर 7.25% का जबरदस्त रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.75% का रिजर्व बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है.
आरबीएल बैंक (RBL Bank) अपने सामान्य नागरिकों को 15 महीने से लेकर 725 दिन की एफडी पर 7% का रिटर्न ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -