New Year Financial Tips: नए साल में इन वित्तीय टिप्स को जरूर करें फॉलो, साल भर पैसों की नहीं होगी टेंशन
New Year Financial Tips: आजकल के समय में वित्तीय प्लानिंग करना बहुत आवश्यक है. इससे आपको सेविंग, निवेश और इमरजेंसी फंड बनाने में मदद मिलेगी. आइए जानते साल 2023 में किस तरह प्लानिंग करने से आप सालभर टेंशन फ्री रहेंगे.(PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल की शुरुआत के साथ ही सबसे पहले बजट और खर्च का हिसाब-किताब जरूर करें. ध्यान रखें कि महीने की इनकम और खर्च के बीच बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. इससे आपको सेविंग करने में मदद मिलेगी.(PC: Freepik)
साल के शुरुआत के साथ ही आप इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं. ध्यान रखें कि आपके पास 6 महीने की सैलरी के हिसाब से इमरजेंसी फंड जरूर होना चाहिए.(PC: Freepik)
अगर आपके पास लोन है तो उस कर्ज को मैनेज करना भी बहुत जरूरी है. अगर आप साल भर लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल को नहीं चुकाते हैं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं. ऐसे में लोन चुकाने में लापरवाही बिल्कुल न बरतें.(PC: Freepik)
नए साल में अपने गोल को सेट करके निवेश की प्लानिंग करें. हर व्यक्ति की निवेश के लिए एक प्लानिंग और स्ट्रेटजी होनी चाहिए. यह प्लानिंग रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि से संबंधित हो सकती है.(PC: Freepik)
इसके साथ ही साल 2023 में आप अपने इनकम को बढ़ाने के नए तरीके ढूढ़ सकते हैं. आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस प्लान शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं. (PC: File Pic)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -