Money Rules Changing: साल बदलते ही बदल जाएंगे आपकी जेब से जुड़े ये नियम, आम लोगों पर होगा इस तरह से असर
NPCI ने 7 नवंबर को सभी पेमेंट ऐप्स को एक नोटिफिकेशन जारी करके आदेश दिया है कि जिन यूपीआई आईडी का एक साल से इस्तेमाल नहीं हुआ है, उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया जाए. यह नियम 1 जनवरी, 2024 से लागू हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल से नया सिम लेने के तरीके में बदलाव होने जा रहा है. अब आप बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट्स जमा किए केवल केवाईसी करके सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
आज बैंक के नए लॉकर एग्रीमेंट को साइन करने की डेडलाइन खत्म हो रही है. इसके बाद बाद जब तक आप नया लॉकर एग्रीमेंट साइन नहीं करते हैं, तब तक आपको लॉकर ऑपरेट करने की सुविधा नहीं मिलेगी.
आज असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद आपको इस साल के लिए आईटीआर दाखिल करने का मौका नहीं मिलेगा.
कल से राजस्थान में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा.
मारुति सुजुकी, महिंद्रा और ऑडी जैसी कई कंपनियों की कारें 1 जनवरी से महंगी हो रही हैं.
जनवरी 2024 में बैंकों में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में आप छुट्टियों की लिस्ट को देखकर अपनी प्लानिंग कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -