गणेश चतुर्थी के मौके पर खरीदें रॉयल मिंट के स्पेशल गणपति की तस्वीर वाले सिक्के, देखें Photos
19 सितंबर को देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. आप देश में बने भगवान गणेश के सिक्के तो खरीद ही सकते हैं लेकिन ब्रिटेन के रॉयल मिंट के प्रभु गणेश की तस्वीर वाले सिक्के अलग ही दिखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल ही ब्रिटेन की सिक्के बनाने वाली सरकारी संस्था रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट जारी किए हैं. पिछले साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को मनाया गया था और इससे पहले ही रॉयल मिंट ने ये नायाब सिक्के जारी किए थे.
गणपति बप्पा की तस्वीर वाले ये सिक्के आप रॉयल मिंट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.royalmint.com पर जाकर खरीद सकते हैं.
चूंकि ये सिक्के 999.9 फाइन गोल्ड वाली शुद्धता के 20 ग्राम वजन में हैं और इनकी कीमत 1117.71 स्टर्लिंग पाउंड है. भारतीय करेंसी रुपये में देखें तो ये 115,163.37 रुपये यानी 1 लाख 15 हजार 163 रुपये से ज्यादा की कीमत में मिलेंगे.
गणपति (Ganpati) के तस्वीर वाले एक सोने के बिस्कुट की कीमत पिछले साल करीब 1,110.80 पाउंड यानी लगभग एक लाख रुपये के करीब थी. इस सोने के बिस्कुट को इमा नोबेल नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया है.
रॉयल मिंट ने साल 2021 में दिवाली से पहले भी देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले बिस्कुट जारी किए थे और अभी भी रॉयल मिंट की आधिकारिक वेबसाइट पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले बिस्कुट मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -