एक्सप्लोरर
Gas Booking Through Paytm: पेटीएम पर गैस सिलेंडर की बुकिंग पर पहला सिलेंडर मिल रहा है मुफ्त! जानें प्रोसेस

पेटीएम पर गैस की बुकिंग
1/8

LPG Gas Cylinder Booking Through Paytm: बदलते समय के साथ हम सभी के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं. पहले के समय में गैस की बुकिंग करना (Gas Booking) बहुत मुश्किल काम हुआ करता था. लोगों को घंटों गैस एजेंसी (Gas Agency) के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.
2/8

लेकिन, बदलते समय के साथ गैस बुकिंग के प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया गया है. अब ग्राहक घर बैठे ही गैस की बुकिंग कर सकते हैं. ज्यादातर गैस कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन या फोन के जरिए गैस बुकिंग की सुविधा देती हैं. पेटीएम (Paytm Customers) भी ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा देता है.
3/8

पेटीएम अपने ग्राहकों को फ्री में गैस सिलेंडर की बुकिंग (Free Gas Cylinder Booking) करने की सुविधा देता है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा पेटीएम अपने ग्राहकों को फ्री में गैस सिलेंडर की बुकिंग का लाभ देता है. आपको बुकिंग के लिए एक रुपये भी खर्च नहीं करना होगा.
4/8

पेटीएम के जरिए फ्री में गैस बुकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी. अगर आप ऐप के जरिए पहली बार गैस की बुकिंग करा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको पहला गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री मिलेगा. फ्री के गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए आपको केवल 'FREECYLINDER' के प्रोमो कोड (Promocode) का इस्तेमाल करना होगा.
5/8

फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा आपको इंडेन (Indane), भारतगैस (Bharat Gas) और एचपी (HP) तीनों ही कंपनी के गैस बुकिंग पर मिलेगी. लेकिन, आपको बता दें कि यह ऑफर केवल पहली बुकिंग के लिए ही सीमित है.
6/8

पहली गैस सिलेंडर की बुकिंग करते वक्त बुकिंग डिटेल्स में FREECYLINDER प्रोमो कोड लगाना होगा. इस कोड को लगाने के बाद कंपनी आपको 1000 रुपये तक का कैशबैक (Cashback Offer) दे सकती है.
7/8

पेटीएम (Paytm) के द्वारा गैस बुकिंग के जरिए आप पेटीएम नाउ पे लेटर सर्विस ( Paytm Now and Pay Later Service) का भी लाभ उठा सकते हैं. आप एक महीने के बाद भी गैस सिलेंडर का बिल पेमेंट (Bill Payment) कर सकते हैं.
8/8

पेटीएम पर गैस बुकिंग करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें. इसके बाद यहां Cylinder Booking ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी गैस कंपनी का चुनाव करें. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फिल करें और प्रोमो कोड अप्लाई करें.आपका गैस आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा.
Published at : 06 May 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion