Gautam Adani: 400 करोड़ रुपये का आलीशान घर से लेकर तीन प्राइवेट जेट तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं गौतम अडानी
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति है. मुकेश अंबानी के लग्जरी लाइफ, घर और गाड़ियों के बारे में तो ज्यादातर लोगों को जानकारी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं गौतम अडानी कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं. इनके पास एक आलीशान घर से लेकर BMW कार और प्राइवेट जेट जैसी कई महंगी चीजें हैं.
गौतम अडानी के घर की कीमत 400 करोड़ रुपये है. इनका घर 3.4 एकड़ में एरिया से कवर्ड है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार आदित्य एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को अडानी ग्रुप ने बोली में जीता था और बाद में इसे बनाकर 400 करोड़ रुपये का घर तैयार किया.
अडानी ग्रुप के मुखिया के पास तीन प्राइवेट जेट बीचक्राफ्ट, हाॅकर और एक बाॅम्बार्डियर है. इनके पास अल्ट्रा प्राइवेट जेट के अलावा तीन हेलीकाॅप्टर भी है. आइम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक, 2011 में अगस्ता वेस्टलैंड AW139 15 सीटर को 12 करोड़ रुपये में खरीदा था.
गौतम अडानी ने 1977 में एक स्कूटर खरीदा था, लेकिन आज इनके पास लग्जरी कारों को कलेक्शन है. गौतम अडानी के पास आज रेड फरारी है, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये की है.
इसके अलावा, गौतम अडानी के पास BMW-7 सीरीज का कार है, जिसकी कीमत 1 से 3 करोड़ रुपये है. अभी गौतम अडानी के पास कुल 43.1 अरब डाॅलर की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -