Gautam Adani New Car Collection: गौतम अडानी के पास कारों का नया कलेक्शन, करोड़ों में है सभी की कीमत
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से भारत 36वें नंबर पर खिसक गए थे. हालांकि अभी ये दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौतम अडानी के लाइफस्टाइल की बात करें तो यह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. इनके पास करोड़ों की संपत्ति के अलावा आलीशान घर और कारों का अच्छा कलेक्शन है.
Rolls Royce Ghost भी नए कलेक्शन में शामिल है. गौतम अडानी की ये कार प्रीमियम लग्जरी कार है. इसे 6.95 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. यह अधिकतम 100 km/h की स्पीड 4.8 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है और 250 किमी प्रति घंटा की स्पीड देती है.
BMW 7-Series भी भारत के लग्जरी मार्केट में से एक प्रमुख कार है. इसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपये से शुरू होती है. वहीं टोयटा वेलफायर भी इनके पास है, जिसकी कीमत एक्स शो—रूम की 95 लाख रुपये है.
गौतम अडानी की नई तकनीक वाली Land Rover ‘s Range Rover लॉन्ग व्हीलबेस कार है. यह सात सीटर वाली कार है. इसे अक्टूबर 2022 में खरीदा गया था. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.
गौतम अडानी के पास Audi Q7 के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं पुराने में अडानी के पास Ferrari California भी है, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -