Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Global Layoffs 2024: नए साल के पहले महीने में ही ये दिग्गज कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
इस साल अभी पहला महीना भी नहीं गुजरा है, लेकिन दुनिया भर में कई दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान कर चुकी हैं. छंटनी का ऐलान करने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, ईबे, लिवाइस, टिकटॉक जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGoogle: सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल एक बार हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है. वहीं सीईओ सुंदर पिचाई ने अभी और छंटनी की आशंका जाहिर की है. पिछले साल गूगल ने 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी.
Levi's: सबसे बड़े ग्लोबल फैशन रिटेल ब्रांड में से एक लिवाइस अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 से 15 फीसदी की कटौती करने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि यह छंटनी इस साल की पहली छमाही में की जाएगी. छंटनी कंपनी की 2 साल की पुनर्संरचना योजना का हिस्सा है.
Microsoft: दुनिया की सबसे बडी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने अपने गेमिंग डिवीजन से करीब 1,900 कर्मचारियों को बाहर निकाला है. माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिवीजन में करीब 22 हजार कर्मचारी थे. इस तरह से गेमिंग डिवीजन से लगभग 8 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई है.
TikTok: फेमस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक भी छंटनी करने का ऐलान कर चुकी है. टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने कहा है कि आने वाले दिनों में कई कर्मचारी काम से निकाले जा सकते हैं.
Amazon: अमेजन ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच और प्राइम यूनिट से छंटनी का ऐलान किया है. ट्विच के करीब 500 कर्मचारी बाहर निकाले गए हैं. प्राइम यूनिट से भी सैकड़ों कर्मचारी निकाले जाने वाले हैं. अमेजन की ऑडिबल भी करीब 5 फीसदी वर्कफोर्स की छंटनी कर रही है.
eBay: ऑनलाइन रेटिलेर ईबे करीब 1000 लोगों को काम से निकाल रही है, जो उनकी टोटल वर्कफोर्स के करीब 9 फीसदी के बराबर है. कंपनी बिजनेस ग्रोथ की रफ्तार कम होने के चलते छंटनी कर रही है.
Others: अन्य कंपनियों को देखें तो आरईआई से 357 लोग निकाले जा रहे हैं. रॉयट गेम्स 530 कर्मचारियों (वर्कफोर्स के 11 फीसदी) को काम से निकाल रही है. वेफेयर में करीब 1,650 लोगों की छंटनी हो रही है. मैसीज 2,350 कर्मचारियों को निकालने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -