Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Buying: इस साल त्योहारों में चमक सकता है सोना, इन कारणों से बढ़ी तगड़ी डिमांड की उम्मीद
त्योहारी सीजन का खुमार पूरे देश में सिर पर चढ़ने लगा है. अगले सप्ताह नवरात्रि का त्योहार है. उसके कुछ ही दिनों बाद धनतेरस से लेकर दीपावली जैसे त्योहार पड़ने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में त्योहारी सीजन हर सेक्टर के लिए खास होता है. कार से लेकर रोजमर्रा के सामान तक, त्योहारों के दौरान ज्यादा खरीदे जाते हैं. सोने के लिहाज से यह सीजन और खास हो जाता है.
त्योहारों के पावन मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता रहा है. भारत में धनतेरस और अक्षय तृतीया जैसे त्योहार तो सोना-चांदी आदि की खरीदारी के लिए जाने जाते हैं.
इस बार उम्मीद की जा रही है कि त्योहारी सीजन सोने के लिए और खास साबित हो सकता है. अभी देश में सोने की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर हैं, जो आगामी त्योहारी महीनों में इसकी डिमांड बढ़ा सकती हैं.
बुलियन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही पहले ही बढ़ चुकी है. इस बार मांग पिछले साल के त्योहारी महीनों की तुलना में 10-15 फीसदी ज्यादा रह सकती है.
भारत में सोने की कीमतें इस साल मई में उच्च स्तर पर थीं. इस कारण पहली छमाही में मांग कमजोर रही है. हालांकि अभी कीमतें मई की तुलना में लगभग 7 फीसदी नरम चल रही हैं.
इससे भी अक्टूबर से दिसंबर के तीन महीनों के दौरान सोने की मांग जोर पकड़ने के अनुमान हैं. आपको बता दें कि भारत गोल्ड के मामले में दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.
इस बीच एक नकारात्मक फैक्टर भी सामने आया है. इजरायल-हमास युद्ध के चलते भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में अवानक तेजी देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -