Gold Buying Tips: धनतेरस-दिवाली पर खरीदना है गोल्ड? इन बातों का रखें ख्याल! फ्रॉड से रहेंगे सुरक्षित
Diwali 2022 Gold Buying Tips: भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है.धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर लोग जमकर सोना खरीदते हैं. देश में पुराने वक्त से ही सोने को एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप से देखा जाता है.ऐसे में लोग आज भी इसमें बहुत बड़ी संख्या में निवेश करना पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोना खरीदने से पहले ग्राहकों को अलग-अलग तरह की कई चीजों की जांच अच्छे ढंग से करना चाहिए क्योंकि कई बार दुकानदार ग्राहकों से GST चार्ज, मेकिंग चार्ज के नाम पर बहुत ज्यादा भाव ले लेते हैं. इसके साथ कई बार लोग नकली सोना खरीदकर जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे में आप इस तरह फ्रॉड लोगों से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो सोना खरीदते वक्त हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें.
सोना खरीदते वक्त हमेशा किसी प्रमाणित दुकान से ही सोना खरीदें. इससे आपको शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का ही सोना मिलता है. सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क जरूर चेक करें. यह सोने की प्यूरिटी का प्रूफ होता है.
सोना खरीदने से पहले अपने शहर का सोने का प्राइस जरूर चेक करें. ध्यान रखें कि सोने का प्राइस इस बात पर निर्भर करता है कि आप 24K, 22K या 18K में से कौन सा सोना खरीदने वाले हैं.
सोना खरीदते वक्त कोशिश करें कि आर कैश में पेमेंट करने के बजाय क्रेडिट, डेबिट या यूपीआई के जरिए पेमेंट करें. सोना खरीदने के बाद इसका पक्का बिल जरूर लें. इसके साथ अलग आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पैकेज के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न की कई हो.
सोना खरीदते वक्त ही आप सोने के रीसेलिंग प्राइस और बाय बैक पॉलिसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें. कुछ सोना विक्रेता दोबारा सोना खरीदते वक्त प्राइस में से कुछ हिस्सा काट लेते हैं. वहीं कुछ ज्वेलर बिल्कुल उसकी भाव में सोना खरीद लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -