एक्सप्लोरर
Gold Buying Tips: क्या आप मनचाही शुद्धता वाला सोना खरीद रहे है? जानें 18 कैरेट, 22K और 24K गोल्ड में अंतर
Gold Tips: सबसे ज्यादा 22K सोने का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे बनी ज्वेलरी मजबूत होती हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें.
![Gold Tips: सबसे ज्यादा 22K सोने का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे बनी ज्वेलरी मजबूत होती हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/26d0b7cedafd220c20be386c66d945391665475716281279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल्ड खरीदने के टिप्स
1/7
![Gold Jewellery Buying Tips: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही लोगों मे जमकर शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. हिंदू धर्म में धनतेरस और दिवाली पर सोना और चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. कार्तिक मास की शुरुआत के साथ ही ज्वेलरी की दुकान पर सोना खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/fb7cf8bbeaa09c547302e5ea4db270c26e91e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Gold Jewellery Buying Tips: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही लोगों मे जमकर शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. हिंदू धर्म में धनतेरस और दिवाली पर सोना और चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. कार्तिक मास की शुरुआत के साथ ही ज्वेलरी की दुकान पर सोना खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
2/7
![जब भी हम ज्वेलरी की दुकान पर जाते हैं तो हमें 18 कैरेट, 22K और 24K गोल्ड के अलग-अलग रेट बताए जाते हैं. ऐसे में आम ग्राहकों को कई बार यह समझ में नहीं आता है कि तीनों में क्या अंतर है. इसके साथ ही ग्राहकों को कई बार यह समझ में नहीं आता है कि 18 कैरेट, 22K और 24K गोल्ड में से कौन सा गोल्ड बेहतर हैं. आइए जानते इस बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/875e7e635f8c2a5aa4ca9ce2ec3e8d68e780b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब भी हम ज्वेलरी की दुकान पर जाते हैं तो हमें 18 कैरेट, 22K और 24K गोल्ड के अलग-अलग रेट बताए जाते हैं. ऐसे में आम ग्राहकों को कई बार यह समझ में नहीं आता है कि तीनों में क्या अंतर है. इसके साथ ही ग्राहकों को कई बार यह समझ में नहीं आता है कि 18 कैरेट, 22K और 24K गोल्ड में से कौन सा गोल्ड बेहतर हैं. आइए जानते इस बारे में.
3/7
![24K गोल्ड 100% शुद्ध सोना होता है. इस तरह के गोल्ड में किसी तरह के अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. 24K सोने का प्राइस 22K और 18K सोने से ज्यादा होता है और यह ज्वेलरी बनने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि यह बेहद स्फॉट और कमजोर होता है. इसका इस्तेमाल सोने के सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक सामान को बनाने के लिए यूज किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/160a9d8be6080d29b2edf14158ae06e026b03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
24K गोल्ड 100% शुद्ध सोना होता है. इस तरह के गोल्ड में किसी तरह के अन्य धातु की मिलावट नहीं होती है. 24K सोने का प्राइस 22K और 18K सोने से ज्यादा होता है और यह ज्वेलरी बनने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योंकि यह बेहद स्फॉट और कमजोर होता है. इसका इस्तेमाल सोने के सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक सामान को बनाने के लिए यूज किया जाता है.
4/7
![22K गोल्ड का इस्तेमाल आमतौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है. इसमें सोने के साथ बाकी धातुएं जैसे सिल्वर, निकल का इस्तेमाल किया जाता है. 22K गोल्ड को 92% तक शुद्ध माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/1545a5abb1e3e25294d9ab37b634517a9dfdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
22K गोल्ड का इस्तेमाल आमतौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए किया जाता है. इसमें सोने के साथ बाकी धातुएं जैसे सिल्वर, निकल का इस्तेमाल किया जाता है. 22K गोल्ड को 92% तक शुद्ध माना जाता है.
5/7
![वहीं 18K गोल्ड की बात करें तो यह 75% सोने और बाकी 25% अलग-अलग धातुओं के मिश्रण से मिलकर बनता है. इस गोल्ड का इस्तेमाल डायमंड ज्वेलरी बनाने के लिए यूज किया जाता है. इस सोने का रेट 22 और 25 कैरेट सोने से कम होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/464f8f3b5ea66ffa183d9538565f2f936f8f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 18K गोल्ड की बात करें तो यह 75% सोने और बाकी 25% अलग-अलग धातुओं के मिश्रण से मिलकर बनता है. इस गोल्ड का इस्तेमाल डायमंड ज्वेलरी बनाने के लिए यूज किया जाता है. इस सोने का रेट 22 और 25 कैरेट सोने से कम होता है.
6/7
![आमतौर पर सबसे ज्यादा 22K सोने का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे बनी ज्वेलरी मजबूत होती हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल मार्केट में फेक ज्वेलरी भी बहुत ज्यादा मिलने लगी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/54ae86c8fce7a5bb7147d6cb01137ea8c99ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमतौर पर सबसे ज्यादा 22K सोने का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे बनी ज्वेलरी मजबूत होती हैं. इसके साथ ही ज्वेलरी खरीदने से पहले ग्राहक उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल मार्केट में फेक ज्वेलरी भी बहुत ज्यादा मिलने लगी है.
7/7
![ऐसे में लोगों को असली और नकली सोने के बीच सही तरीके से फर्क कर पाएं इसके लिए ISO (Indian Standard Organization) ने लोगों को सेना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 18 कैरेट पर 750 लिखा है, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/b3d80f4cc8cc0bac3f258cea40837e3a0304e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में लोगों को असली और नकली सोने के बीच सही तरीके से फर्क कर पाएं इसके लिए ISO (Indian Standard Organization) ने लोगों को सेना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 18 कैरेट पर 750 लिखा है, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा है.
Published at : 11 Oct 2022 03:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)