Gold Demand: इस साल खूब चमकेगा सोना, 900 टन तक पहुंच सकती है देश में डिमांड
पिछले साल यानी 2023 में भारत में सोने की कुल डिमांड 745.7 टन रही थी, जो एक साल पहले की तुलना में 3 फीसदी कम थी. यह डिमांड पिछले 4 सालों में सबसे कम थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले साल सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. 2023 में पीली धातु का भाव 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी पार कर गया था.
भारत में पिछले कई सालों से सोने की डिमांड 800 टन से कम ही रहती आई है. साल 2019 से 2023 तक सोने की टोटल डिमांड 700 से 800 टन के बीच रही है, जो इस साल बढ़कर 800 से 900 टन तक हो सकती है.
मिंट की एक रिपोर्ट में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मैनेजिंग डाइरेक्टर (इंडिया) सोमासुंदरम पीआर के हवाले से ये बात कही गई है. सोमासुंदरम का मानना है कि इकोनॉमिक ग्रोथ और लोगों की ज्यादा कमाई से सोने की डिमांड तेज होने वाली है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मैनेजिंग डाइरेक्टर (इंडिया) का कहना है कि मानसून अच्छा रहने से साल की दूसरी छमाही में सोने की डिमांड में तेजी आ सकती है. पूरे साल में सोने की मांग 100 टन के करीब बढ़ सकती है.
भारत सोने का आयात करने वाले सबसे प्रमुख देशों में एक है. भारत ज्यादातर सोना स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, पेरू और घाना से आयात करता है.
भारत सोने की खपत के मामले में टॉप के देशों में एक है. चीन के बाद सबसे ज्यादा सोने की खपत भारत में ही होती है. यह भारतीयों के लिए सौंदर्य के साथ बचत का परंपरिक माध्यम रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -