एक्सप्लोरर
Gold Loan: गोल्ड लोन लेने की बना रहे हैं प्लानिंग, जानें इन बड़े बैंकों पर कितना देना पड़ रहा है ब्याज

गोल्ड लोन
1/6

Gold Loan Interest Rate: पिछले कुछ सालों में गोल्ड लोन लेने वाले लोगों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी की है. आजकल ज्यादातर बैंक और फाइनेंशियल कंपनी गोल्ड लोन ऑफर कर रही है. बता दें कि गोल्ड लोन में बैंक 75 प्रतिशत तक लोन टू वैल्यू देती है. यानी अगर आप 1 लाख का सोना गिरवी रखते हैं तो उसे बदलने में बैंक आपको 75 हजार रुपये तक लोन राशि ऑफर कर सकती है. अगर आप भी गोल्ड लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अलग-अलग बैंकों के गोल्ड लोन ऑफर को चेक कर सकते हैं.
2/6

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) बैंक ग्राहकों को 7.30 प्रतिशत तक गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है. आप बैंक से तीन साल की अवधि के लिए 50 साल तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं. इस लोन पर आपको 500 रुपये बतौर GST चार्ज देना होगा.
3/6

देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ग्राहकों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर की शुरुआत करता है. वहीं अधिकतम ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत तक गोल्ड लोन पर ग्राहकों को ब्याज दर देना पड़ सकता है.
4/6

यूनियन बैंक (Union Bank) अपने ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत से लेकर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर करता है. वहीं प्रोसेसिंग फ्री के नाम पर बैंक ग्राहकों से चार्ज नहीं वसूलता है.
5/6

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) अपने ग्राहकों को 7 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसमें बैंक 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक प्रोसेसिंग फ्री के नाम पर पर ग्राहकों से वसूलता है.
6/6

वहीं केनरा बैंक (Canara Bank) अपने ग्राहकों से गोल्ड लोन पर 7.35 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट ले रहा है. यह प्रोसेसिंग फ्री के रूप में 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक वसूलता है. प्रोसेसिंग फ्री गोल्ड लोन अमाउंट पर निर्भर करता है.
Published at : 25 May 2022 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
