Gold Prices: फिर बढ़ने लगी पीली धातु की चमक, डेढ़ महीने में सबसे महंगा हुआ सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को 1.1 फीसदी चढ़कर 2,381 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस तरह सिर्फ इसी सप्ताह में स्पॉट गोल्ड की कीमतें 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्यूचर ट्रेड में भी सोने की कीमतें तेज हो रही हैं. पूरे सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वायदा (यूएस गोल्ड फ्यूचर) 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,390 डॉलर प्रति औंस के पास पहुंच गया.
घरेलू बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 0.93 फीसदी महंगा होकर 73,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह डेढ़ महीने का उच्च स्तर है.
एनालिस्ट का मानना है कि सोना जल्दी ही अपने ऑल-टाइम हाई लेवल को पार कर सकता है. गोल्ड का ऑल टाइम हाई लेवल 2,450 डॉलर प्रति औंस है, जो उसने इसी साल हासिल किया है.
पीली धातु के लिए स्थितियां अनुकूल लग रही हैं. फेडरल रिजर्व ने भी सोने के लिए सकारात्मक परिदृश्य तैयार किया है. अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा सितंबर में ब्याज दरों की कटौती करने की उम्मीद ठोस हुई है, जिससे कीमती धातुओं को मदद मिल रही है.
अगर एनालिस्ट के अनुमान सही निकले और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा तो घरेलू बाजार में भी उसका असर दिखेगा. यानी आने वाले दिनों में सोना महंगा हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -