Gold Price Fall: 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी 55,000 से नीचे, यही है सही मौका
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 11 महीने के निचले स्तर पर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.34 फीसद या 5.80 डॉलर गिरकर 1,700 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.46 फीसद या 7.91 डॉलर की गिरावट के सारथ 1702.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में भी सोने की कीमतों में गिरवट हुई है. सोना 2 महीने के निचले स्तर पर है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2022 की डिलीवरी वाले सोने का भाव 13 मई 2022 को 50,072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस सोने का भाव गुरुवार को 50,228 रु प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अब शुक्रवार शाम इस सोने का भाव 0.44 फीसद या 223 रु की गिरावट के साथ 50,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. शुक्रवार दोपहर यह भाव 50,000 के स्तर से नीचे 49,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस महीने में ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है. इससे डॉलर इंडेक्स लगातार मजबूत होगा, जिससे सोने में गिरावट के रूप में देखने को मिल रहा है.
ऐसे खरीदे सोना: सोने को फिजिकल फॉर्मेट और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में खरीदा जा सकता है. आप कई एप्स से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. गोल्ड ईटीएफ की बात करें, तो इसके जरिए आप अपने डीमैट अकाउंट से भी सोना खरीद सकते हैं. इसके बाद आता है सॉवरेन गोल्ड बांड. सॉवरेन गोल्ड बांड कुछ अवधि के लिए ही उपलब्ध रहता है.
Silver Price Today: सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गई है. चांदी की घरेलू वायदा कीमत 55,000 रु प्रति किलोग्राम से नीचे आ गई. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार शाम 5 सितंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.57 फीसद या 314 रु की गिरावट के साथ 54,721 रु प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
खरीदते समय ध्यान रखें: अगर आप RBI विंडों से रिडीम करते हैं, तो आपका कैपिटल गेन टैक्स फ्री होगा. अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो आप गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं, क्योंकि यहां आपको लिक्विडिटी काफी अधिक होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -