Gold Price Today: शादियों के सीजन में लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम, जानें आपके शहर में क्या है आज गोल्ड का रेट
Gold Silver Price on 5 December 2023: शादी ब्याह के सीजन में सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार 4 दिसंबर, 2023 को ये सुनहरी मेटल ऑल टाइम हाई यानी 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चली गई थी. वहीं ग्लोबल मार्केट में भी इसकी कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई थी और गोल्ड रेट 2100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 62,369 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को सोने के भाव कल के मुकाबले 284 रुपये महंगे होकर 62,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड 2,033.40 डॉलर प्रति औंस पर है.
सोने के अलावा चांदी के दाम में भी बढ़त दर्ज की जा रही है. मंगलवार को वायदा बाजार में चांदी के दाम 110 रुपये चढ़कर 76,278 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बने हुए हैं. कल चांदी MCX पर 76,168 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत में 0.04 फीसदी की तेजी के आई है फिलहाल 24.92 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.
देश के महानगरों में सोने की कीमत देखें तो दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने का दाम 58,000 रुपये है और 24 कैरेट वाला सोना 63,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने का दाम 58,500 रुपये है तो 24 कैरेट वाला सोना 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
कोलकाता में 5 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का दाम 57,850 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 57,850 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
मंगलवार को चेन्नई में चांदी 81,400 रुपये, मुंबई में 78,500 रुपये, दिल्ली में 78,500 रुपये और कोलकाता में 78,500 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -