Government Schemes: सबके लिए होती हैं सरकारी योजनाएं, आपके लिए कौन सी बेहतर ऐसे करें चेक
आपके लिए बेहतर स्कीम कौन सी है, ये जानने के लिए आपको सबसे पहले myscheme.gov.in पर जाना होगा. यह एक सरकारी वेबसाइट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आपको Find Schemes For You पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद कई स्टेप में जानकारी भरने की जानकारी दी जाएगी.
उम्र, राज्य, मेल या फिमेल आदि जैसी जानकारी सही-सही देने और सात स्टेप में पूरी जानकारी भरने के बाद आपके लिए बेहतर स्कीम कौन कौन सी है, इसकी जानकारी खुल जाएगी.
इन स्कीम को पढ़कर और योग्यता आदि जानकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको अप्लाई करने की भी जानकारी भी मिल जाएगी.
आप सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों के तहत लोन, आर्थिक सहायता, फ्री राशन और अन्य चीजों का लाभ उठा सकते हैं.
इस वेबसाइट पर कुल 583 स्कीम हैं, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 225 स्कीम और राज्य सरकार की 358 स्कीम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -