Government Scheme: पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश कर पाएं मैक्सिमम बेनेफिट
आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो आपको करीब 7 फीसदी का शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखती है. अगर आपको 6.5 फीसदी या इससे ज्यादा ब्याज चाहिए तो पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें 6.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसान विकास पत्र में निवेश करने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. आपका मिनिमम निवेश 1000 रुपये का ही होना चाहिए. आप 100 रुपये के गुणक में कितनी भी राशि किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं.

अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम ढाई साल यानी 30 महीने का इंतजार करना होगा. किसान विकास पत्र में ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है.
किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट की भी सर्विस मिल सकती है. इस स्कीम में नाबालिग या माइनर भी शामिल हो सकते हैं.
इस स्कीम में एक तरह का सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. वहीं किसान विकास पत्र में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को इसका सर्टिफिकेट ट्रांसफर हो सकता है.
पोस्ट ऑफिस बॉन्ड की तरह इसे जारी किया जाता है जिस पर एक तय दर से ब्याज मिलता है. वहीं एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी किसान विकास पत्र ट्रांसफर हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -