Government Schemes: इन सरकारी स्कीम्स में करें बेटियों के लिए करें निवेश! पढ़ाई से लेकर शादी तक की नहीं रहेगी टेंशन
Government Schemes for Girl Child: अगर आप भी अपनी बच्ची की पढ़ाई और शादी के खर्च की चिंता रहती है तो इन 5 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाके आप अपनी बच्ची के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में. (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में 0 से लेकर 10 साल तक की बच्ची का खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत खाते में जमा पैसों पर 7.6 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में जमा पैसे बच्ची 18 साल के बाद आंशिक और 21 साल की आयु पूरी होने के बाद पूरे पैसे निकाल सकती है.(PC: File Pic)
आपकी बेटा हमारी बेटी योजना हरियाणा सरकार की योजना है. इस योजना को सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति और पिछड़े वर्ग की बच्चियों के लिए चलाती है. इस योजना के तहत राज्य सरकार इन सभी वर्ग के लोगों को बच्चे जन्म पर 21,000 रुपये देती है.(PC: File Pic)
मुख्यमंत्री लाडली योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके जरिए सरकार बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 6,000 रुपये 5 सालों के लिए जमा करती है.(PC: File Pic)
सीबीएसई उड़ान स्कीम केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है. इस स्कीम के तहत सरकार लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा देती है. इसमें बच्चियों सरकार किताबें और टैबलेट देती है जिसके जरिए बच्चियों को अच्छी तरह से पढ़ाई करके इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकें.(PC: Freepik)
माझी कन्या भाग्यश्री योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक स्कीम है. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार किसी भी सरकारी बैंक में बच्ची और उसकी मां का जॉइंट खाता खुलवाती है. इस स्कीम के तहत लाभार्थी को किसी भी दुर्घटना के लिए 1 लाख रुपये का बीमा और 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -