Gram Suraksha Yojana: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के क्या कहने? रोज 50 रुपये डिपॉजिट पर मिलेंगे 35 लाख
Gram Suraksha Yojana Benefits: देश में आज भी एक बड़ा वर्ग है जो अपने पैसों को मार्केट जोखिमों (Market Risk) के अधीन आने वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स (Investment Options) में निवेश करना पसंद करता है. ऐसे लोगों के लिए बैंक की एफडी (Bank FD) एक शानदार और सेफ ऑप्शन (Safe Investment Options) है. लेकिन, पिछले कुछ समय में बैंक एफडी में निवेश करने पर ग्राहकों ज्यादा रिटर्न नहीं मिल रहा है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Investment Scheme) में निवेश करने पर आपको सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप 35 लाख रुपये का मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल रोज के 50 रुपये का निवेश करना होगा. तो चलिए हम आपको आज पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में बताने वाले हैं.
बता दें कि ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम (Rural Postal Life Insurance Schemes Programme) का ही एक पार्ट है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको मोटा फंड प्राप्त हो सकता है. आप हर महीने 1500 रुपये का छोटा सा निवेश करके 35 लाख रुपये जैसा फंड प्राप्त कर सकते हैं.
ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 19 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इस स्कीम में आप कम से कम 10,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको मंथली, तीन महीने पर, छह महीने पर या वार्षिक के आधार पर निवेश कर सकते हैं.
बता दें कि अगर आप 18 साल की उम्र में 55 साल तक के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 1,515 रुपये देने होंगे. वहीं 58 साल तक के लिए 1,463 रुपये देने होंगे और 60 साल की उम्र के लिए आपको 1,411 रुपये देने होंगे.
ऐसे में 55 साल की उम्र में आपको 31.60 लाख रुपये, 58 साल की उम्र में 33.40 लाख रुपये और 60 साल की उम्र में 34.60 लाख रुपये मैच्योरिटी मनी मिलेगी. इसके साथ ही ग्राम सुरक्षा स्कीम के तहत आपको हर 1,000 रुपये की राशि पर आपको 60 रुपये का बोनस मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -