Halwa Ceremony: बजट से पहले हुई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया मुंह मीठा, देखें फोटोज
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी गुरुवार (26 जनवरी 2023) को मनाई गई हैं. इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड (Union MoS for Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad) और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union MoS for Finance Pankaj Chaudhary) एवं वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी (Senior officials of Finance Ministry) उपस्थित रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहलवा समारोह में मंत्रालय की परंपरा के अनुसार, वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया गया है. यह हलवा वित्त मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को बांटा जाता है. मुंह मीठा करने के बाद सभी कर्मचारी बजट की छपाई के काम में जुट जाते हैं.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एक अभूतपूर्व पहल के तहत केंद्रीय बजट 2023-24 पहली बार डिजिटल तरीके से लोगों को मिलने जा रहा हैं. यह बजट 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाला है.
इससे पहले हर साल हलवा समारोह के आयोजन से बजट दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू होता था और ये समारोह लगभग 15-20 दिन पहले हो जाता था.
बजट दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया 7 दिन पहले पारंपरिक हलवा सेरेमनी के आयोजन से शुरू हो गई हैं. साथ ही इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया हैं.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद इस बार यानी लगभग 2 साल बाद बजट दस्तावेजों की छपाई होगी. इसके बजाय इस बार सांसदों को बजट दस्तावेज डिजिटल स्वरूप में दिये जायेंगे.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में जानकारी दी थी कि बजट दस्तावेज 1 फरवरी को सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होंगे. (सभी तस्वीरें, साभार- वित्त मंत्रालय)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -