Government Scheme: इस राज्य की बेटियों को 18 साल की होने तक मिलेंगे 5000 रुपये, जानें किसे-कैसे मिलेगा फायदा
हरियाणा में लड़कियों का जन्म प्रतिशत लड़कों के मुकाबले कम रहता रहा है जिसको देखते हुए कुछ साल पहले बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा लाडली योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत राज्य की बेटियों को 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने ऐसी बेटियों के लिए लाडली स्कीम चलाई है जिसके तहत उन बेटियों को 5000 रुपये की मदद दी जाती है जिनका जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ हो. इससे पहले जन्म लेने वाली बेटियों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.
इसके लिए दो बेटियों वाले अभिभावकों को दूसरी बेटी के जन्म के बाद उसके 5 साल के होने के बाद से हर साल 5000 रुपये की रकम दी जाएगी. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रुपये से ज्यादा ना हो.
बेटी को दी जाने वाली मदद किसान विकास पत्र के जरिए दी जाएगी. बेटी की उम्र जब 18 साल पूरी हो जाएगी तब उसको ये पैसे दिए जाएंगे. इसे हर साल 5000 रुपये के हिसाब से दिया जाएगा.
हरियाणा लाडली योजना के लिए जिन डॉक्युमेंट्स की जरूरत है उनमें आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मां-बाप का पासपोर्ट साइज फोटो, मां-बाप का पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं.
Haryana Ladli Yojna के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए. जिन अभिभावकों के दो बेटी हैं उन्हें ही इस योजना का फायदा मिलेगा. राज्य की गरीब परिवार की बेटी को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी और आवेदन करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना जरूरी है.
हरियाणा लाडली योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी हॉस्पिटल या बीमा कार्यालय से भी आवेदन कर सकते है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से भी अप्लाई कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -