Most Powerful Passport: दुनिया में सबसे ताकतवर है इस देश का पासपोर्ट, वर्ल्ड रैकिंग में भारत का नंबर कौन सा रहा-जानें
World Most Powerful Passport 2024: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की लिस्ट में जिन देशों के पासपोर्ट ने टॉप किया है वह है फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन. इस देशों के नागरिकों को कुल 194 देशों में वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा मिल रही है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण कोरिया, स्वीडन और फिनलैंड के नागरिकों को कुल 193 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिलती है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड का नाम आता है. यहां के पासपोर्ट होल्डर्स कुल 192 देशों की यात्रा वीजा के बिना कर सकते हैं.
बेल्जियम, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल, यूके के पासपोर्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में चौथे स्थान पर हैं. इन देशो के पासपोर्ट होल्डर्स को कुल 191 देशों में वीजा फ्री एंट्री का लाभ मिल रहा है. 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ ग्रीस, माल्टा, स्विट्जरलैंड का नाम लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, पोलैंड के पासपोर्टहोल्डर्स को कुल 189 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिल रही है. ऐसे में इन देशों का पासपोर्ट विश्व का छठवां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. कनाडा, हंगरी और अमेरिका के पासपोर्ट के जरिए कुल 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. ऐसे में यह इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है.
एस्टोनिया, लिथुआनिया के पासपोर्ट होल्डर्स को कुल 187 देशों में वीजा फ्री एंट्री का लाभ मिल रहा है. यह विश्व का आठवां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. लिस्ट में 9वें स्थान पर लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया का नाम आता है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक इन देशों के नागरिकों को कुल 186 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल रही है. सूची में 185 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ आईसलैंड का नाम आता है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक भारत इस लिस्ट में 80वें स्थान पर है. भारत के साथ उज्बेकिस्तान का नाम भी आता है. भारत के नागरिक बिना वीजा के 62 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में 101वें स्थान पर है. दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का है. यहां के पासपोर्ट होल्डर्स बिना वीजा के केवल 28 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -