IPO Super Stars: IPO के दम पर ये 3 कारोबारी बने स्टार, भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल
अभी फिलहाल कुछ आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला, वहीं लिस्ट होने के बाद से उनका प्रदर्शन भी दमदार रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान कुछ ऐसी भी कंपनियों आईपीओ रहे हैं, जिनके दमदार प्रदर्शन के चलते उनके मालिकों की दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
वे भारत के टॉप अमीरों की लिस्ट में पहली बार शामिल हो गए हैं. इनमें टॉप 3 जो नाम हैं, वे हैं एवी वेंकटरमन, अश्विन देसाई और राकेश कुमार वर्मा. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 में ये पहली बार शामिल हुए हैं.
AV Venkatraman: LatentView के चेयरमैन एवी वेंकटरमन का नाम इस लिस्ट में शामिल है. LatentView के आईपीओ को 326 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं लिस्ट होने के बाद से इस शेयर ने निवेशकों को अबतक 93 फीसदी रिटर्न दिया है.है. 119 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में यह 380 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल 52 साल के एवी वेंकटरमन की इंडिया रिच लिस्ट में एंट्री हुई है और उनकी दौलत 5500 करोड़ रूपये हो गई है.
Ashwin Desai: Aether Industries के आईपीओ के दम पर इंडिया रिच लिस्ट में अश्विन देसाई की भी एंट्री हुई है. कंपनी के फाउंडिंग प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर 71 साल के अश्विन देसाई की कुल दौलत 10300 करोड़ हो गई है. स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. वहीं शेयर ने इश्यू प्राइस की तुलना में 50 फीसदी रिटर्न दिया है.
Rakesh Kumar Verma: CE Info Systems के सीईओ 71 साल के राकेश कुमार वर्मा इंडिया रिच लिस्ट में 371वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी कुल दौलत 4300 करोड़ रुपये हो गई है. CE Info Systems का आईपीओ 154 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं इसमें इश्यू प्राइस की तुलना में 30 फीसदी रिटर्न मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -