Mr Beast: किसी नामी कंपनी से कम नहीं कमाते हैं टी-सीरिज को पछाड़ने वाले मिस्टर बीस्ट
लंबे समय से सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड भारतीय चैनल टी-सीरिज के पास था, लेकिन अब मिस्टर बीस्ट के पास टी सीरिज से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं. टी-सीरिज के पास अभी यूट्यूब पर टोटल 266 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर को लेकर इससे पहले भी दिलचस्प भिड़ंत हो चुकी है. करीब 6 साल पहले एक स्वीडिश यूट्यूबर के चैनल Pewdiepie और टी सीरिज का मुकाबला हुआ था, जिसमें टी-सीरिज मीलों आगे निकल गई थी.
मिस्टर बीस्ट ने इस उपलब्धि को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेलिब्रेट भी किया. सोशल मीडिया एक्स पर तो मिस्टर बीस्ट की पोस्ट पर एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया और बधाइयां दी.
आपको बता दें मिस्टर बीस्ट नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले यूट्यूबर का नाम है जिम्मी डोनाल्डसन. महज 26 साल के डोनाल्डसन न सिर्फ नंबर-वन यूट्यूबर हैं, बल्कि मोटी कमाई भी करते हैं.
फोर्ब्स ने मिस्टर बीस्ट को सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर बताया है. फोर्ब्स के हिसाब से मिस्टर बीस्ट नाम से चैनल चलाने वाले जिम्मी डोनाल्डसन की नेटवर्थ लगभग 500 मिलियन डॉलर है.
हालांकि जिम्मी ने हाल ही में टाइम मैगजीन को बताया था कि वह अपने दो यूट्यूब चैनल से हर साल 600 से 700 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं. उन्हें यह कमाई एड रेवेन्यू और ब्रांडेड कंटेंट से होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -